अवैध संबंध रखने वाले प्रेमी जोड़े को जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, फिर …

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने पहले दोनों महिला एवं पुरुष को अवैध संबंध के आरोप में पकड़ा और फिर तुगलकी फरमान सुनाया। गांव के लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और प्रेमी जोड़े को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव मे घूमाने की सजा सुना डाली।

Digital News
2 Min Read

The lover had to paraded around the village:साहिबगंज जिले के बोरियो विधानसभा क्षेत्र में मिर्जाचौकी थानांतर्गत एक गांव में कल बुधवार को एक महिला और पुरुष को जूते की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने पहले दोनों महिला एवं पुरुष को अवैध संबंध के आरोप में पकड़ा और फिर तुगलकी फरमान सुनाया। गांव के लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और प्रेमी जोड़े को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव मे घूमाने की सजा सुना डाली।

जिला पुलिस ने लिया ऐक्शन

वहीं मामले में जिला पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो आने के बाद कार्रवाई की बात कही है।

पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई। पुलिस का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जांच के क्रम में जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी को कोई शिकायत थी तो उसको पुलिस के पास आना चाहिए था। ऐसा नहीं करना चाहिए और जिसने भी ऐसी घिनौनी घटना की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article