जितिया पर्व पर उत्साह, फलों के दाम में उछाल

पहले दिन नहाय खाय होता है, इसके अगले दिन निर्जला व्रत रखा जाता है और फिर तीसरे दिन व्रत का पारण किया जाता है

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: जितिया पर्व (Jitiya festival) ने आज दसकत दे दी है। नहा खाई के साथ आज से यह पर्व प्रारंभ हो गया। जितिया व्रत में माताएं कठोर निर्जला व्रत रखती हैं, व्रत के नियम तीन दिनों तक चलते हैं।

पहले दिन नहाय खाय होता है, इसके अगले दिन निर्जला व्रत (Waterless Fast) रखा जाता है और फिर तीसरे दिन व्रत का पारण किया जाता है।

फलों के दाम में उछाल

पर्व को लेकर फल के दामों (Fruit Prices) में काफी ज्यादा उछाल आया है। इसी को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर व्रती महिलाओं ने उत्तर वाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर झिगनी के पत्ते पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर व्रत की विधि वत शुरुआत की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply