साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के साक्षरता चौक के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई।
घटना के तुरंत बाद बाइक से गुज़र रहे 2 युवकों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया।
लेकिन तबतक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है।
परिजनों में मातम पसरा
मृतक की पहचान काटरगंज चक्की टोला निवासी राकेश शर्मा (30) के रूप में हुई है। इस घटना की खबर फैलते ही काटरगंज चक्की टोला निवासी गुड्डू शर्मा सदर अस्पताल पहुंचा और मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में की। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।