साहिबगंज: महादेवगंज ठाकुरवाडी बीच टोला गांव में आपसी विवाद (Mutual Dispute) के चलते घर में घुसकर एक परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, हमले में दो युवक और एक किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
किशोरी इंदु कुमारी की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। जबकि बाकि के दोनों युवक बबन यादव और ललन यादव की स्तिथि गंभीर बनी हुई है।
घायल दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भागलपुर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।