Sahibganj Illegal Mining Cases: बुधवार को सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की एक टीम अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) की जांच करने फिर साहेबगंज पहुंची। बताया जाता है कि वहां पहुंचने के पहले ही टीम ने अपनी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया।
जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में फोर्स की व्यवस्था की गई। पहले टीम व्यवहार न्यायालय ADJ कोर्ट पहुंची। 10 मिनट तक जज से मिले। उसके बाद जरूरी दस्तावेज लेकर सर्किट हाउस (Circuit House) पहुंचे।
इसके पहले 24 नवंबर को भी इस मामले में CBI की टीम यहां पहुंची थी और दो दिनों के बाद गई थी। गौरतलब है कि CBI ने बीते 20 नवंबर को नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले प्राथमिकी दर्ज की थी। CBI के चर्चित DSP कृष्ण कुमार सिंह (DSP Krishna Kumar Singh) को केस का आईओ बनाया गया है।
कई पदाधिकारियों से हो सकती है पूछताछ
ऐसा समझा जा रहा है कि जा रहा है कि CBI उन पदाधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है, जिन्होंने अवैध खनन मामले में ED के गवाह विजय हांसदा की मदद की और अवैध खनन को बढ़ावा दिया। CBI टीम में DSP कृष्णकांत सिंह, सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह के साथ दो पदाधिकारी शामिल हैं।
इन्हें बनाया गया है आरोपी
अवैध खनन मामले में CBI ने अपनी FIR में बरहेट के विधायक प्रतिनिधि और ED केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, कारोबारी विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत अन्य को आरोपी बनाया है।