अवैध खनन मामले में दाहू यादव के घर और बथान की CBI ने की जांच, अचानक…

पूरा मामला 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है। इस मामले की जांच के दौरान ED के गवाह विजय हांसदा बयान से मुकर गया था

News Aroma Media
2 Min Read

Sahibganj CBI investigation : साहिबगंज के मंडरो अंचल के सिमरिया मौजा (नींबू पहाड़) में हुए अवैध खनन मामले में CBI की टीम एक बार फिर एक्शन में है। CBI की टीम मंगलवार सुबह शोभनपुरभट्ठा स्थित दाहू यादव (Dahu Yadav) के घर और बथान पर पहुंच कर जांच की।

CBI ने दाहू यादव के घर पर रेड की

अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर पर CBI की टीम ने छापेमारी की। CBI की टीम मंगलवार पूर्वाह्न 11:15 बजे दाहू यादव के आवास पहुंची और उसके आवास के निकट बने बथान में पहुंचकर जांच की। साथ ही कई से पूछताछ भी की।

पूरा मामला 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस से जुड़ा है। इस मामले की जांच के दौरान ED के गवाह विजय हांसदा बयान से मुकर गया था। विजय हांसदा का कहना था कि उस पर दबाव डालकर बयान लिया गया था। दबाव डालने वालों में दाहू यादव की नाम भी शामिल था।

ED के गवाह विजय हांसदा के मामले की जांच अभी CBI कर रही है। इसी सिलसिले में CBI ने दाहू यादव के घर पर रेड की है। खबर लिखे जाने तक CBI दाहू यादव के बथान में कुछ कागजात व दस्तावेजों सहित कई मामले में दाहू के पिता पशुपति यादव से पूछताछ कर रही थी।

Share This Article