साहिबगंज से दाहू यादव का भाई सुनील यादव गिरफ्तार

दाहु यादव और उसके भाई सुनील यादव ED के फरार आरोपित थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया गया था,

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले (Illegal Mining Scam) में ED के आरोपी दाहू यादव के भाई और साहिबगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव (Sunil Yadav) को शुक्रवार रात साहिबगंज पुलिस ने उसके भट्टा स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।

दाहु यादव और उसके भाई सुनील यादव ED के फरार आरोपित थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया गया था, लेकिन हर बार ये लोग पुलिस को चकमा देने में सफल रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए ED के समक्ष समर्पण होने का आदेश दिया था।

साहिबगंज पुलिस द्वारा हुई गिरफ्तारी

इसके बाद ही साहिबगंज पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी हुई हैं, जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, नगर थाना से SI जगन्नाथ पान, जिरवाबाड़ी ओ पी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

पूर्व में ED कोर्ट के आदेश पर दाहू यादव (Dahu Yadav) की कुर्की जब्ती भी पुलिस द्वारा की गई थी। इसके बावजूद भी दाहू यादव और सुनील यादव फरार चल रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article