साहिबगंज: साहिबगंज के बरहेट मे डायरिया के कहर (Diarrhea Havoc) से लोग भयभीत है। बता दें कि बरहेट के लोगाई गांव मे दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित है।
और कई लोगों की मौत हो रही है। पीड़ितों का इलाज CHC अस्पताल में किया जा रहा है।
मेडिकल टीम की बचाव के लिए पहल
डायरिया से एक महिला समेत दो लोगों की मौत (Death) हो गई है। इन सब से बचने के लिए मेडिकल टीम लोगाई गांव मे घर-घर जाकर दवा, ब्लीचिंग आदि का वितरण कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार डायरिया से दो लोगों की मौत हुई है ।