साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत काटरगंज मोड़ के निकट पुरानी रंजिश में रविवार को दो राउंड गोली (Firing) चली। पुलिस पूछताछ के लिए आरोपित को थाने ले गई है।
जानकारी के अनुसार काटरगंज निवासी अजगैबी यादव और राजन यादव (Ajgaibi Yadav and Rajan Yadav) के बीच रास्ते पर पत्थर के कारण विवाद हो गया। अजगैबी यादव घर के पास रखे पत्थर को हटाने की कोशिश कर रहे थे।
इसी दौरान दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हुई। इस बीच राजन के बेटे चतुरी यादव उर्फ राहुल ने दहशत फैलाने की नियत से तीन राउंड हवाई फायरिंग की।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
खबर पाते ही SDPO राजेंद्र दुबे (SDPO Rajendra Dubey) व नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे।
जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पूछताछ के लिए राजन यादव को ओपी थाने लाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।