साहिबगंज में दो सगे भाइयों के बीच घरेलु हिंसा, एक में फोड़ा सिर

अनवर हुसैन और वानिज हुसैन के बीच घरेलु विवाद में मारपीट हो गया

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड पठान टोला में दो सगे भाई एक दुसरे के खून के प्यासे हो गए। और घरेलु विवाद (Domestic Dispute) में खूब मार-पीट किया।

खून के प्यासे दोनों भाई

अनवर हुसैन और वानिज हुसैन के बीच घरेलु विवाद में मारपीट हो गया। जिसमें बड़े भाई अनवर हुसैन (Anwar Hussain) ने छोटे भाई के ऊपर डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। इस मामले को लेकर घायल की ओर से थाना को कोई आवेदन नहीं आया है।

Share This Article