Sahibganj Food Poisoning: गुरुवार को मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस (Malda-Kiul Intercity Express) में झालमुढ़ी (Jhalmudi) खाने के बाद 6 साल के एक बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई।
ट्रेन के साहिबगंज पहुंचने पर रेलपुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे की पहचान भागलपुर के बेलसर गांव के आदेश कुमार के बेटे उत्तम कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों ने रेलपुलिस से शिकायत की कि वे लोग बरहड़वा से भागलपुर (Bhagalpur) जा रहा था, तभी बाकुडी व तालझारी के बीच उसने झालमुढ़ी खरीदा था। कुछ झालमुढ़ी खाने के बाद उसके बच्चे की हालत बिगड़ने लगी।
इस मामले में रेलपुलिस ने एक झालमुढ़ी (Jhalmudi) वाला को पूछताछ के लिए रेलथाना में लेकर आई। रेल थाना के ASI वाल्मीकि पाठक ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
डाॅक्टर ने बताया कि मौसम के चलते भी ऐसा होता है। बच्चे की हालत ठीक है। बच्चे की तबीयत ठीक होने पर परिजन उसे लेकर घर चले गए।