यहां पत्थर कारोबारियों की करतूत से नष्ट हो रहा वन पर्यावरण, कई के खिलाफ…

इधर, मामला दर्ज होने के बाद जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की आवाज उठाई है

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज : अवैध पत्थर खनन के कारण वन का पर्यावरण नष्ट हो रहा है। पहाड़ों को तो क्षति पहुंच ही रही है। यह पत्थर कारोबारियों और माफिया (Stone Traders and Mafia) की करतूत का परिणाम है ‌ इसे लेकर वन विभाग सक्रियता से कार्रवाई कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पत्थर कंपनी CTS के मालिक अशोक तुलस्यान, जय मां शेरावाली स्टोन वर्क्स (Jai Maa Sherawali Stone Works) के प्रोपराइटर अभयानंद भगत, गणपति स्टोन वर्क्स के प्रोपराइटर तरुण कांत घोष, पिंटू यादव, कासिम अंसारी और अनवारूल अंसारी पर वन विभाग ने वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर वन अधिनियम की धाराओं 41, 42, 26, 52 के तहत चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट यानी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) साहिबगंज के न्यायालय में मामला दर्ज कराया है।

फौरन अरेस्ट करने की उठी मांग

इधर, मामला दर्ज होने के बाद जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की आवाज उठाई है।

बता दें कि इससे पहले भी जिले के पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानियां व आलोक रंजन पर भी वन क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन का मामला दर्ज करा चुका है।

Share This Article