साहिबगंज बच्ची के साथ दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती

News Alert
1 Min Read

साहिबगंज: उधवा राधानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) हुआ। दुष्कर्म के बाद बच्ची की तबीयत काफी बिगड़ गई है।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्ची को राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) साहिबगंज रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि बच्ची घर पर अकेली थी। उसके पड़ोसी सफीकुल शेख (22) पर आरोप है कि उसने घर में घुस कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

बच्ची की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई

घटना के बाद पीड़िता का अधिक रक्तस्त्राव (Bleeding) होने लगा और उसकी हालत बिगड़ती देख आरोपी युवक फरार हो गया बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।  बच्ची की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कर ली गई है। आरोपी सफीकुल फरार है।

Share This Article