साहिबगंज में सर्पदंश से मजदूर घायल

मजदूर के अंगुली में सांप ने डंस लिया जिससे वह मुर्छित हो गया

News Aroma Media
0 Min Read

साहिबगंज: प्रखंड के पलासबोना गांव के पास एक मजदूर को सांप ने डंस (Snake Bitten) लिया। बता दें कि मजदूर नाला में पटुवा छुड़ा रहा था।

मजदूर की पहचान जमालपुर निवासी रोमेश बास्की (Romesh Baski) (42) के रूप में हुई है।

मजदूर के अंगुली में सांप ने डंस लिया जिससे वह मुर्छित हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

Share This Article