साहिबगंज के बरहेट में मलेरिया ने ले ली तीन लोगों की जान, दर्जनों लोग पीड़ित

मृतकों में 20 साल की सूरजी पहाड़िन, 50 साल का बेबो मैसा पहाड़िया और उसकी बहन 65 साल की सोनी पहाड़िन शामिल हैं

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज : शुक्रवार को जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र की कुसमा संथाली पंचायत (Kusma Santhali Panchayat) के केटका टोला की पहाड़िया बस्ती में मलेरिया (Malaria) से तीन मरीजों की जान चली गई।

मृतकों में 20 साल की सूरजी पहाड़िन, 50 साल का बेबो मैसा पहाड़िया और उसकी बहन 65 साल की सोनी पहाड़िन शामिल हैं।

इसी गांव में घर के बाहर चौखट पर कीचड़ में सोमी पहाड़िन का शव करीब चार घंटे तक ऐसे ही पड़ा रहा। सोमी की मौत (Death) से करीब पांच घंटे पहले उसके छोटे भाई बेबो मैसा पहाड़िया की इसी घर में मौत हो चुकी थी। दोनों में डायरिया के लक्षण थे।

डीसी रामनिवास यादव ने जो बताया

पिछले तीन दिनों से दर्जनों लोग डायरिया से आक्रांत हैं। बस्ती में अब तक आदिम जनजाति समुदाय की दो महिलाओं एवं एक पुरुष की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं।

DC रामनिवास यादव का कहना है कि सभी पीड़ितों का इलाज शुरू हो गया है। पता चला है कि दो लोगों ने डायरिया (Diarrhea) होने के बावजूद शराब की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस कारण उनकी स्थिति बिगड़ी और मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health Department Team) को निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों को अस्पताल लाकर उनका इलाज तुरंत शुरू कर दें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply