साहिबगंज: बाकुडी-धमधमिया स्टेशन (Bakudi-Dhamdhamia Station) के बीच बाकुडी मांझी टोला गांव के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक शख्स की मौत (Death) हो गई। बता दें कि मृतक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था।
मृतक का परिचय
मांझी टोला निवासी बाबुधन मुर्मू (35) की खेत से लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया है। और घटना की पड़ताल में जुट गई।