साहिबगंज में ट्रेन के इंजन में फंसकर नाबालिग की मौत

उसकी पहचान सदर प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना निवासी इलीयास आलम के 13 वर्षीय पुत्र सलमान के रूप में हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: हावड़ा जयनगर ट्रेन (Howrah Jaynagar Train) के इंजन में फंसकर रविवार को एक किशोर की मौत (Death) हो गई।

उसकी पहचान सदर प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना निवासी इलीयास आलम के 13 वर्षीय पुत्र सलमान के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

नाबालिग को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

GRP ने बताया कि हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। इस दौरान नाबालिग ट्रेन की इंजन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना करमटोला और साहिबगंज के बीच पोल संख्या 238/06 के पास घटी है।

साहिबगंज स्टेशन पर पहुंची हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन (Howrah Jaynagar Express Train) के इंजन से नाबालिग को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। GRP उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article