साहिबगंज: पिछले दिनों हुए किशोर अपहरण कांड (Juvenile Kidnapping Case) का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामले में सदर SDPO राजेन्द्र दूबे (SDPO Rajendra Dubey) ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि भागलपुर पीरपैंती गोविंदपुर के लक्ष्मण टोला निवासी लाल बहादुर यादव ने 7 मई को जिरवाबाड़ी ओपी में आवदेन देकर अपने नाबालिग पुत्र भावेश कुमार के अपहरण होने व फिरौती मांगने की शिकायत की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का किया गया था गठन
दर्ज शिकायत के अनुसार उनका बेटा शाम 4 बजे घर के सामने खेलने निकला था। बेटे के लापता (Missing) होने के बाद शाम 7 बजे अपराधियों ने बेटे को छोड़ने के बदले फिरौती की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए SIT का गठन किया गया था।
जिसके बाद SIT ने 24 घंटे के अंदर अपहृत भवेश कुमार (Bhavesh Kumar) को सकुशल बरामाद किया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छपामारी (Raid) कर रही थी। एसआईटी ने अपहरण में प्रयुक्त स्कार्पियो बीआर 05 PA 4671 सहित घटना में शामिल मालिक सह चालक बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
SDPO ने बताया कि पीरपैंती थाना क्षेत्र के तड़वा निवासी बृजेश कुमार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण (Kidnapping ) की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाश ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।