साहिबगंज: कल गुरुवार की देर रात बोरियो थाना (Borio Police Station) में पदस्थापित ASI श्याम चरण हेंब्रम (Shyam Charan Hembram) पर फ़ायरिंग का मामला सामने आया था।
जिसके बाद मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 घंटे के भीतर एक बदमाश को 2 देसी कट्टा व 4 ज़िंदा कारतूस के साथ दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार वारदात के बाद गुरुवार की देर रात SDPO राजेंद्र दूबे के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापामारी (Raid) की गई। Borio व बरहेट की पुलिस टीम ने शहर के सकरुगढ़ में रात ढ़ाई बजे संदिगध अंतेश यादव के घर पर उसे दबोच लिया।
पुलिस को अंतेश के घर के कमरे के छज्जे में रखे एक बक्से से 2 देसी कट्टा व 4 ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मामले पर केस दर्ज़ कर अंतेश यादव को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।