साहिबगंज में व्यापारी से 2.5 लाख रुपए की लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, फिर …

इस अपराध में शामिल जिरवाबाड़ी ओपी निवासी तालिब कुरैशी (19), एलसी रोड निवासी मो शहबाज (24) व मो कुदरत हुसैन (22) को अरेस्ट किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: 1 अक्टूबर की देर रात को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाजन पट्टी, गुड़ बाजार में गल्ला व्यापारी से ढ़ाई लाख रुपये लूट (Loot) लिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है।

इस अपराध में शामिल जिरवाबाड़ी ओपी निवासी तालिब कुरैशी (19), एलसी रोड निवासी मो शहबाज (24) व मो कुदरत हुसैन (22) को अरेस्ट किया गया है।

पुलिस ने उनके पास से 2 देसी कट्टा, 2 ज़िंदा कारतूस, एक पल्सर बाइक, 2 मोबाइल फोन, 1 गल्ला, लूटे गए रुपयों में नक़द 37200 रुपये, लूट के रुपयों से खरीदा गया 1 मोबाइल, लूटेरों का वारदात के समय पहना गया कपड़ा आदि बरामद किया है।

इस मामले में बनी थी SIT

पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने बताया कि गल्ला व्यापारी गिरिवर तम्बाखूवाला के मकान व दुकान से अपराधियों ने हथियार के बल पर गल्ला सहित ढ़ाई लाख रुपये लूट लिए थे। नगर थाना में कांड संख्या 101/23 दर्ज कर SDPO राजेंद्र दूबे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। इसी टीम ने इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply