साहिबगंज: पुलिस ने एक युवक को लगभग 3.5 लाख की 7.56 ग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ धर-दबोचा है। बता दें की पुलिस नशे के सौदागरों (Drug Dealers) के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही थी, जिस दौरान उन्होंने इस तस्कर को गिरफ्तार किया।
गुप्त सुचना पर हुई कार्यवाई
SP अनुरंजन किस्पोट्टा (SP Anuranjan Kispotta) ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे पुलिस को नशा के सौदागरों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। इसी आधार पर फुलवरिया के पटल बगीचा के पास स्कूटी सवार हसन टोला निवासी मो शमसुल हक़ (39) को पकड़ा गया।
क्या बरामद हुआ?
उसके पास से 12 छोटा पारदर्शी प्लास्टिक पाउच में 7.56 ग्राम हेरोइन, 2000 रुपये नक़द व एक OPPO कंपनी का A-15 स्मार्ट फोन बरामाद हुआ। इस नशा तस्कर को पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है।
छापेमारी में शामिल
इस मौके पर बरहरवा सह राजमहल SDPO प्रदीप उरांव, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी कुन्दन कान्त विमल, ASI सुनील कुमार व अमन कुमार (ASI Sunil Kumar and Aman Kumar) सहित अन्य मौजूद थे।