Sahibganj Bomb News: रविवार को राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) क्षेत्र के मंगलहाट नयाबस्ती गांव से पुलिस ने एक Alto Car से दो बम बरामद किए हैं। वहां की जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
राजमहल थाने की Police ने (JH18 एच/ 6211) कार से दो बम बरामद कर वाहन मालिक एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त कर रही है।
दो बम बरामद
जानकारी मिल रही है कि एक दिसंबर 2023 को इसी गाड़ी से दो बम बरामद हुए थे, जिस पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल कर बम को बरामद किया था। एक ही गाड़ी से दो बार बम बरामद होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।