साहिबगंज: बोरियो पुलिस ने रविवार को हत्या कांड (Murder Case) के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि कांड संख्या-201/17 के हत्या आरोपी पाराडार निवासी मैसा पहाड़िया, देव माया मुर्मू,मंझली हेम्ब्रम एवं मरांगमय मरांडी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (judicial custody) में जेल भेजा गया है।