साहिबगंज के मंडल कारा में चला छापेमारी अभियान, मेडिकल की सुविधा, मेस…

वहीं बता दें कि SP नौशाद आलम सहित पूरी टीम भी पहुंची हुई थी। मेस की व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा देखी गई और तकरीबन तीन घंटा से अधिक समय तक हर सेल की गहन तलाशी ली गई

News Aroma Media
2 Min Read

Raid in Mandal Jail: मंडल कारा में उपायुक्त राम निवास यादव (Ram Niwas Yadav) के नेतृत्व में औचक छापेमारी (Raid) की गई।

वहीं बता दें कि SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) सहित पूरी टीम भी पहुंची हुई थी। मेस की व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा देखी गई और तकरीबन तीन घंटा से अधिक समय तक हर सेल की गहन तलाशी ली गई।

क्यों चलाया गया था छापेमारी अभियान?

जेल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स की तैनाती का जायजा लिया गया। जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्यवाई हुई। लेकिन जेल के अंदर कुछ भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला है।

बता दें कि कैदियों को दी जाने वाली मेस और मेडिकल की सुविधा को लेकर कैदियों ने शिकायत की थी। वहीं मंडल कारा को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी कि जेल के अंदर मोबाइल फोन समेत अन्य नशीले पदार्थों का धड़ल्ले से सेवन किया जा रहा है।

वहीं जेल के अंदर बंद बंदियों के द्वारा गवाहों को प्रभावित भी करने का मामला सामने आया था। वहीं मंडल कारा में बंद बंदियों को खाने पीने व ठंड से बचने के लिए उचित सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। जिसके बाद यह छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article