साहिबगंज: साहिबगंज में 28 जुलाई को महादेवगंज निवासी राजेंद्र यादव की बलुआ दियारा के रास्ते में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई।
इस बात की शिकायत खुद मृतक के पुत्र ने थाने में कराई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुत्र ने की पिता की हत्या
SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने एक SIT टीम का गठन कर अनुसंधान का निर्देश दिया। जाँच में पता चला कि हत्या खुद मृतक के पुत्र राम कुमार यादव ने की थी।
क्या थी वजह
दरअसल राम कुमार यादव (Ram Kumar Yadav) ने काफी कर्ज ले रखा था। और उसे चुकाने के लिए अपने पिता के नाम मी ज़मीन बेचना चाहता था। इस बात का पिता ने विरोध किया तो बेटे ने हत्या कर डाली।