साहिबगंज SP नौशाद आलम को ED ने फिर भेज समन, 6 दिसंबर को बुलाया

ऐसा कहा जा रहा है कि इसके पहले 28 दिसंबर को ED की पूछताछ में उन्होंने सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया था, इसलिए उन्हें पुनः बुलाया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi, SP Naushad Alam: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साहिबगंज SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) को तीसरी बार समन भेज कर 6 दिसंबर को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि इसके पहले 28 दिसंबर को ED की पूछताछ में उन्होंने सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया था, इसलिए उन्हें पुनः बुलाया गया है।

गवाह विजय हांसदा को भड़काने का आरोप

उल्लेखनीय है कि साहिबगंज एसपी पर ED के गवाह विजय हांसदा को भड़काने की साजिश में शामिल रहने और उसकी दिल्ली यात्रा की व्यवस्था करने का आरोप है।

गौरतलब है कि विजय हांसदा के गवाही से मुकरने और सीबीआई जांच से संबंधित याचिका लेने के बाद ED की टीम उस पर नजर रख रहा थी।

ED ने विजय हांसदा (Vijay Hansda) पर नजर रखने के दौरान यह पाया कि उसने CBI जांच के आदेश को चुनौती देने के लिए दिल्ली की यात्रा की थी और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसकी इस दिल्ली यात्रा के लिए साहिबगंज SP ने टिकटों की व्यवस्था की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article