साहिबगंज: 9 अगस्त की शाम SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने तीनपहाड़ थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई मामलों पर चर्चा की।
इसी के साथ चिंतामन रजक कांड (Chintaman Rajak Case) मे फरार अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने चोरी के मोबाइल खरीद बिक्री करने वाले गिरोह पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
कौन कौन निरीक्षण में मौजूद
SP ने विधि व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए थाना क्षेत्र में निरंतर गस्ती करने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण (Inspection) के दौरान राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, थाना प्रभारी चिंतामन रजक सहित पुलिस बल मौजूद थे।