साहिबगंज SP नौशाद आलम पहुंचे ED कार्यालय, चल रही पूछताछ

इससे पहले 10 नवम्बर को समन कर बीते 22 नवम्बर को ED ने SP नौशाद आलम को पूछताछ के लिए ED कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था

News Aroma Media
1 Min Read

Sahibganj SP ED Office: साहिबगंज SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) मंगलवार को रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि SP नौशाद आलम से ED के अधिकारियों ने पूछताछ शुरु कर दी है।

इससे पहले 10 नवम्बर को समन कर बीते 22 नवम्बर को ED ने SP नौशाद आलम को पूछताछ के लिए ED कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था।

SP पर विजय हांसदा को भड़काने का आरोप है

लेकिन SP नौशाद आलम की ओर से ED को पत्र भेज कर उपस्थित होने के लिए दूसरी तारीख मांगी गई थी।

इसके बाद ED ने 22 नवम्बर को ही नौशाद आलम को दूसरा समन भेजकर कर 28 नवम्बर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। SP नौशाद आलम पर साहिबगंज में अवैध खनन के गवाह विजय हांसदा (Vijay Hansda) को भड़काने का आरोप है।

Share This Article