मुआयना करने सदर प्रखंड के कारगिल दियारा पहुंचे साहिबगंज SP नौशाद आलम

ग्रामीणों से घंटों बातचीत कर पूरे क्षेत्र व क्षेत्र में अपराध की विस्तृत जानकारी ली। एसपी ने बताया कि पिकेट को विद्यालय से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज : SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने शनिवार की देर रात सदर प्रखंड के कारगिल दियारा का निरीक्षण (Kargil Diara Inspection ) किया। इस दौरान SP ने प्राथमिक विद्यालय के ऊपरी तल्ले पर चल रहे पिकेट का जायजा लिया।

ग्रामीणों से घंटों बातचीत कर पूरे क्षेत्र व क्षेत्र में अपराध की विस्तृत जानकारी ली। SP ने बताया कि पिकेट को विद्यालय से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

वायरलेस व ड्रोन की सुविधा

विद्यालय में ग्रामीणों के लिए सामुदायिक शौचालय बनाया जाएगा । वहीं पिकेट में ड्यूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए भी शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

SP ने बताया कि पिकेट को वायरलेस व ड्रोन की सुविधा (Wireless and drone facilities) भी दी जाएगी। पुलिस ड्रोन से दियारा व गंगा के तराई इलाकों की निगरानी करेंगे। SP ने कहा कि अब दियारा इलाको में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है उन्हे मेरा साफ संदेश है कि वे भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ कर समाज के विकास करे।

SP ने बताया कि कारगिल दियारा साहिबगंज जिले के अंतिम छोर पर बसा है। लाल बथानी के बाद वहां जाने के लिए रास्ता नहीं। इसके लिए वहां पुलिया निर्माण का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply