Sahibganj SP Naushad Alam ED Office: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 22 नवंबर के समन के अनुसार, साहिबगंज के SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) मंगलवार यानी 28 नवंबर को वहां पहुंचने के पहले पुलिस मुख्यालय गए।
वहां उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। विस्तार से हर पहलू पर विचार विमर्श किया। उनकी राय जानी। अपने साथ ले गए डॉक्यूमेंट भी उन्होंने अधिकारियों को दिखाए।
आदेशानुसार दी गई थी सुरक्षा
जानकारी मिल रही है कि नौशाद आलम ने ED के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी किसी भी भूमिका को साफ खारिज कर दिया है। पुलिस मुख्यालय को नौशाद आलम द्वारा यह बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा (Vijay Hansda) को कोर्ट के निर्देश के बाद बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाया था।
जब नौशाद आलम ने साहिबगंज SP का पदभार ग्रहण किया, उसके बाद विजय हांसदा ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक केस के सिलसिले बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने को लेकर आवेदन दिया था।
इसके मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए दुमका DIG के आदेश पर विजय को बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने की इजाजत दी गई थी।
इसके अलावा उन्होंने अपने स्तर से कोई भूमिका नहीं निभाई है।