ट्रेन की चपेट में आकर शख्स की गई जान, अब तक नहीं हो सकी मृतक की पहचान…

Central Desk
1 Min Read

Sahibganj Train Accident : रविवार को सुबह-सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक शख्स की जान चली गई। तलझारी (Taljhari) थाना पुलिस ने रेलवे पोल संख्या 221/1 व 2 के बीच बांसकोला के पास से अज्ञात Dead Body बरामद की है है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शव के पास से पुलिस को कुछ भी ऐसा बरामद नही हुआ है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

शव को Post Mortem House के मर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। इस मामले में पुलिस UD केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article