झारखंड

साहिबगंज में बाइक सवार के पास से 2 लाख बरामद

साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के पडेरबथान चेकनाका पर मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान बाइक सवार के पास से दो लाख से अधिक की नकदी बरामद की है।

Sahibganj Vehicle Checking: साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के पडेरबथान चेकनाका पर मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान बाइक सवार के पास से दो लाख से अधिक की नकदी बरामद की है।

साक्ष्य नहीं दिखा पाने पर धनराशि को जब्त कर लिया गया।

बताया जाता है कि बरहेट थाना क्षेत्र स्थित पडेरबथान चेक नाका (Paderbathan Check Point) पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी।

इसी दौरान एक Bike को रोककर पूछताछ की तो युवक पास से 2,02,100 नकदी मिले। मौजूद टीम ने युवक से रुपये के बारे में पूछताछ की लेकिन वह साक्ष्य नहीं दिखा पाया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker