साहिबगंज में स्टेशन पर भटकती हुई किशोरी बरामद

पूछताछ पर किशोरी ने बताया कि उसका नाम ज्योति कुमारी पिता जयराम मंडल है, और उसका घर भगलपुर जिले के शिवनरायनपुर में है

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: तीनपहाड़ स्टेशन (Tinpahar Station) से RPF ने बीती रात ड्यूटी के दौरान मं एक भटकी हुई किशोरी को बरामद (Stray Girl Found) किया।

पूछताछ पर किशोरी ने बताया कि उसका नाम ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) पिता जयराम मंडल है। और उसका घर भगलपुर जिले के शिवनरायनपुर में है।

काम की तलाश में आई नाबालिग

किशोरी ने बताया कि वह टेम्पू से काम की तलाश में भटककर तीनपहाड़ आ गई। जहां स्टेशन में एक महिला उससे मिली और महिला ने स्टेशन में उसे बैठकर इंतज़ार करने को कहा।

महिला ने उसे काम दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन काफी देर के बाद भी वह नही आई। RPF ने पूछताछ कर नाबालिग को बरहरवा RPF को सौंप दिया। बता दें कि उसे साहिबगंज CWC में कॉउंसेलिंग के बाद परिजनों के सौंप दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply