साइकिल सवार को बचाने के क्रम में दो बाइक की आपस में टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल

Central Desk
1 Min Read

Sahibganj Road Accident : साहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के गुप्ता मार्केट (Gupta Market) के समीप सोमवार को दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिससे एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल बाइक सवार (Bike Rider) को पास के ही एक दुकानदार सुमित कुमार ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल बाइक चालक Professor Colony के रहने वाले 48 वर्षीय पंकज कुमार तांती है। घायल ने बताया कि वे बाइक से अपने घर लौट रहे थें।

इसी दौरान Gupta Market के पास एक साइकिल अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के क्रम में सामने से एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया है। जिससे वह सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आई।

Share This Article