साहिबगंज: कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड बाजार में एक महिला की करंट के चपेट में आने से मौत (Women Death) हो गई।
बता दें कि महिला पानी भरने के लिए घर में लगे समरसेबूल पंप का बटन दबाने गई थी। उसी क्रम में करंट (Current) की चपेट में आ गई।
जिससे वह मुर्चित हो गई। महिला की पहचान कमाल सेख की पत्नी नाजिदा बेवा (35) के रूप में हुई है।
परिजन महिला को बेहोशी की हालत में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये। जहां उसे मृत (Death) घोषित कर दिया गया।