साहिबगंज में गोलीबारी में युवक घायल, SI वाजिद अली ने…

इस बीच मुफस्सिल थाना के SI वाजिद अली वहां से पार हो रहे थे और उन्होंने घटना होते हुए देखा

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: जिरवाबाडी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भवन प्रमंडल कार्यालय के पास कुछ लोग मिलकर एक युवक पर गोलीबारी और मारपीट (Firing and Fighting) कर रहे थे। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

एसआई ने दिखाई बहादुरी

इस बीच मुफस्सिल थाना के SI वाजिद अली वहां से पार हो रहे थे और उन्होंने घटना होते हुए देखा। जिसके बाद उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया पर वे भागने में सफल हुए।

पुलिस की छापेमारी जारी

SI वाजिद अली (SI Wajid Ali) ने घायल युवक को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में छापेमारी करना शुरू किया।

Share This Article