Money Laundering Case: साहिबगंज (Sahibganj) में हुए अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत, टिंकल भगत और कृष्णा साहा के खिलाफ ED कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। अदालत ने 14 मार्च को आरोप गठन होगा।
ED कोर्ट इन तीनों की Discharge Petition खारिज कर चुका है। आरोप गठन के बाद इनके मामले में ट्रायल शुरू होगा। मामले में भगवान भगत, टिंकल भगत एवं कृष्णा साहा एवं अन्य के खिलाफ ED ने ECIR 4/2022 दर्ज किया है। कृष्णा साहा को इस मामले में Jharkhand High Court से बेल मिल चुकी है। भगवान एवं टिंकल भगत ED की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
भगवान भगत अपनी कंपनियों के जरिए पत्थर का कारोबार करता था। वह मामले के एक अन्य आरोपित पंकज मिश्रा का काम देखता था। 8 जुलाई 2022 को ED की हुई छापेमारी में भगवान भगत के घर से 28.50 लाख रुपये मिले थे। भगवान भगत एवं टिंकल भगत को ईडी ने 7 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था।
भगवान भगत, टिंकल भगत और कृष्णा साहा पूर्व CM हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खास सहयोगी माने जाते हैं।
टिंकल एवं कृष्णा भगत अवैध खनन के पैसे पंकज मिश्रा को भी पहुंचाते थे। मामले में 5 जुलाई 2023 को 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने अवैध खनन मामले में कृष्णा साहा को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने कृष्णा कुमार के ठिकाने पर जुलाई 2022 में छापेमारी की थी।
कृष्णा कुमार साहा साहिबगंज जिले के बड़हरवा का निवासी है। कृष्णा साहा के अवैध पत्थर खदान में दो मजदूरों की दुर्घटना में मौत हो गई थी।
जांच के क्रम में ईडी ने पूर्व में कृष्णा साहा के बड़हरवा के चंपांडे मौजा के पत्थर खदान की ड्रोन से मापी ली थी। वहां के कर्मियों के मोबाइल व कागजात भी जब्त किये गये थे। छानबीन में जानकारी मिली थी कि लीज एरिया से कई गुणा अधिक खनन किया गया है।