SAIL में निकली ऑपरेटर-अटेंडेंट तकनीशियन पदों पर बंपर वकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2023 तक है

News Aroma Media
2 Min Read
1

SAIL Recruitment: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) में कुछ पदों पर पदों पर 20 नवंबर से भर्ती चल रही है।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र (Application) जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2023 तक है।

SAIL में निकली ऑपरेटर-अटेंडेंट तकनीशियन पदों पर बंपर वकेंसी, ऐसे करें आवेदन - Bumper vacancy for Operator-Attendant Technician posts in SAIL, apply this way

इन पदों पर हो रही भर्ती

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने ऑपरेटर-सह-तकनीशियन, ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर), और अटेंडेंट-कम-तकनीशियन (ट्रेनी) पदों पर 20 नवंबर से भर्ती चल रही है।

आवेदन शुल्क

• ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन पद (Operator-Cum-Technician Posts) पर आवेदन करने वाले सामान्य/ OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और SC/ST/PWBD/ESM/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है।
• परिचारक-कम-टेक्नीशियन (ट्रेनी) पद पर आवेदन करने वाले सामान्य/ OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और SC/ST/PWBD/ESM/विभागीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

- Advertisement -
sikkim-ad

SAIL में निकली ऑपरेटर-अटेंडेंट तकनीशियन पदों पर बंपर वकेंसी, ऐसे करें आवेदन - Bumper vacancy for Operator-Attendant Technician posts in SAIL, apply this way

रिक्तियों का विवरण

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) में यह भर्ती अभियान 110 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 20 रिक्तियां ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर) (S-3) के पद के लिए हैं, 10 रिक्तियां ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर) के पद के लिए हैं, जबकि (S-3) (केवल खानों के लिए), और 80 रिक्तियां परिचारक-सह-तकनीशियन (प्रशिक्षु) के पद के लिए हैं।

Share This Article