SAIL के दुर्गापुर प्लांट में 75 पदों पर होगी बहाली, 19 मेडिकल ऑफिसर और अन्य…

SAIL JOBS 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) (Steel Authority of India Limited) के दुर्गापुर स्टील प्लांट में डॉक्टर सहित मैनेजर,अटेंडेंट और ऑपरेटर सहित अन्य पदों के लिए कुल 75 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

News Aroma Media
1 Min Read

SAIL JOBS 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) (Steel Authority of India Limited) के दुर्गापुर स्टील प्लांट में डॉक्टर सहित मैनेजर,अटेंडेंट और ऑपरेटर सहित अन्य पदों के लिए कुल 75 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

सेल प्रबंधन से जारी सर्कूलर के अनुसार चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए कुल 19 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

जिसमें कांस्टेंट चेस्ट मेडिसीन में 01,कांस्लटेंट ऑब्स एंड गाईनी में 2,कांस्लटेंट ऑर्थोपेडिक्स में 2,कांस्लटेंट रेडियोलॉजी में 1,कांस्लटेंट सर्जरी में 1,कांस्लटेंट जेनरल मेडिसिन में 1,कांस्लटेंट पेडियाट्रिक्स में 1 पदों पर MBBS डिग्री धारियों की नियुक्ति की जाएगी।

इसके लिए अगल अगल योग्यता निर्धारित भी की गई है।

वहीं अभियंत्रण विभाग में मैनेजर इलेक्ट्रीकल में 2,मैनेजर मैटेलियर में 4,मैनेजर केमिकल में 3,कार्मिक मैनेजर 2,प्रोजेक्ट मैनेजर 4 और सिविल मैनेजर के लिए 2 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article