SAIL Recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और ओडिशा ग्रुप ऑफ साइंस (Odisha Group of Science) ने अपने अलग-अलग ब्रांच में स्थित अस्पतालों के लिए स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट, और GDMO के पदों पर भर्ती निकाली है।
ऐसे में मेडिकल बैकग्राउंड वाले लोगों के लिए Government Job पाने का सुनहरा अवसर है।
बताते चलें इन पदों पर भारती के लिए किसी प्रकार की भी लिखित परीक्षा (Exam) नहीं होगी, उम्मीदवारों को केवल एक इंटरव्यू देना होगा।
इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक योग्यता
SAIL की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार उनसे संबंधित मेडिकल डिग्री (Medical Degree) होना चाहिए।
वहीं इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई भी न्यूनतम आयु सीमा नहीं है, हालांकि अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष है और उसमें भी आरक्षित लोगों के लिए विशेष छूट रखी गई है।
वेतन
SAIL की इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 2.5 लाख रुपए तक का प्रति माह वेतन दिया जाएगा और उनके पैकेज उनके पदों के अनुसार तय किए जाएंगे।
कब होगी इंटरव्यू?
इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 24 सितंबर को कॉन्फ्रेंस हॉल, इस्पात जनरल अस्पताल, राउरकेला में होगा और इस इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक तय किया गया है।