नई दिल्ली : Tata Group के एयर इंडिया (Air India) अधिग्रहण के बाद से ही लगातार Airlines में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अब कंपनी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की तैयारी कर रही है।
टाटा ग्रुप (Tata Group) पायलट, केबिन क्रू समेत सभी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने की तैयारी कर रहा है। यह फैसला सेक्टर में बाकी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए लिया गया है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद यह पहली वेतन वृद्धि होगी (Air India Salary Hike)।
सैलरी में 8 से 10 फीसदी का होगा इजाफा
लाइव मिंट (Live Mint) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टाटा समूह (Tata Group) बाकी एयरलाइंस कंपनियों से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अपने पायलट, Cabin Crew, ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff) समेत बाकी सभी कर्मचारियों की सैलरी में 8 से 10 फीसदी तक का इजाफा करने की प्लानिंग (Planning) कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक Salary बढ़ोतरी पर फैसला अगले कुछ महीनों में ले लिया जाएगा। पहले चरण में पायलटों (Pilots) की सैलरी इजाफे का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद Cabin Crew और बाकी अधिकारियों की सैलरी भी बढ़ाई जाएगी।
पायलट की कमी को पूरी करने की चुनौती
Tata Group ने अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि Airlines पहले से ही पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में कंपनी ऐसी रणनीति (Strategy) बनाना चाहती है जिससे वह पायलट समेत बाकी Staff की कमी को पूरा कर सके।
इसके साथ ही वह अपने पायलट और स्टाफ (Pilots and Staff) को कम सैलरी के कारण दूसरी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनी में जुड़ने से रोक सके। कंपनी के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे सामने Pilot कमी को पूरी करने की चुनौती है।
हाल ही में Air India ने बड़े स्तर पर नये एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया है। ऐसे में Air India को पुराने पायलट को कंपनी के साथ बनाए रखने के साथ ही नये पायलटों की भर्ती भी बड़ी चुनौती है।
कंपनी बड़े पैमाने पर करेगी पायलट और केबिन क्रू की भर्ती
फरवरी, 2023 में Air India ने यह ऐलान किया था कि अगले कुछ सालों में 4,200 केबिन क्रू स्टाफ (Cabin Crew Staff) और 900 पायलटों की भर्ती करने वाला है। यह फैसला 470 नये विमानों के आर्डर के बाद लिया गया था।
बता दें कि साल की शुरुआत में ही Air India ने बोइंग और एयरबस को कुल 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। गौरतलब है कि यह एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) का अबतक का सबसे बड़ा आर्डर है।
इसके साथ ही एयर इंडिया आगे 370 और विमानों को खरीदने का विकल्प रखा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा का फायदा विस्तारा (Vistara) को नहीं मिलेगा।