झारखंड में यहां कोरोना काल में डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मियों का रोका गया वेतन, आर्थिक संकट गहराया

Central Desk

गोड्डा : जिला कोषागार से डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मियों का जनवरी माह का वेतन भुगतान नहीं होने से डॉक्टरों सहित कर्मचारियों में रोष है।

वेतन किस कारण जिला प्रशासन की ओर से रोका गया है, इसका खुलासा कोषागार पदाधिकारी भी नहीं कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों सहित प्रखंडों में कार्यरत कर्मियों को भी बीते जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है।

वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के परिवार में आर्थिक संकट गहरा गया है। वेतन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई, घर का राशन सहित अन्य जरूरत पूरी नहीं हो रही है।

चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का कहना है कि वे लोग न्यूनतम वेतन में अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

यदि समय पर वेतन नहीं मिलने पर लोगों को भारी परेशानी होती है।

कोषागार में सिविल सर्जन कार्यालय के पांच, जिला कुष्ठ कार्यालय से 13 कर्मी, यक्ष्मा केंद्र के 12 सहित सदर अस्पताल में स्थाई चिकित्सक सहित कुल 28 कर्मियों को वेतन नहीं मिला है।

इसी तरह सदर प्रखंड गोड्डा से 10 कर्मियों का वेतन रोका गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरौनी से पांच कर्मियों का वेतन रोका गया है।