Flipkart पर नए साल के पहले Sale का ऐलान, जानें डिटेल्स

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

Flipkart Sale : 31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म (Online Shopping Platform) Flipkart पर year End Sale चला था। इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Electronic Items) पर बंपर छूट दी गई थी।

और अब नए साल का पहला सेल Flipkart पर 6 जनवरी यानी आज से शुरू हो चुका है जो कि 8 जनवरी तक चलेगी।

हालांकि यह सेल ज्यादा दिनों के लिए नहीं है लेकिन इस सेल के दौरान आप कई सारे प्रोडक्ट्स (Products) को बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस सेल के दौरान मिलने वाले प्रोडक्ट और डिस्काउंट के बारे में।

Flipkart पर नए साल के पहले Sale का ऐलान, जानें डिटेल्स- Sale announced before the new year on Flipkart, know details

अलग-अलग समय पर लाइव होगी सेल

बता दें फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) में धमाल डील्स हर दिन रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे लाइव होगी। वहीं लूट बाजार में आप डिस्काउंट पर कई आइटम्स खरीद सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ये डील रोजाना सुबह 10 बजे और रात 10 बजे होगी। साथ ही आप कॉम्बो डील्स (Combo Deals) का भी फायदा उठा सकते हैं। ये डील रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे होगी।

Flipkart पर नए साल के पहले Sale का ऐलान, जानें डिटेल्स- Sale announced before the new year on Flipkart, know details

मात्र 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर कई फैशन आइटम्स

इस सेल में आपको फैशन आइटम्स (Fashion Items) पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे।

Flipkart पर नए साल के पहले Sale का ऐलान, जानें डिटेल्स- Sale announced before the new year on Flipkart, know details

आप 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर कई प्रोडक्ट्स (Products) को खरीद सकेंगे। वहीं होम, किचन और टूल्स कैटेगरी में भी आपको अच्छी डील्स मिल सकती हैं।

स्मार्ट फोन और लैपटॉप पर भी मिल रहा डिस्काउंट

इस दौरान स्मार्टफोन्स (Smartphones) पर भी आपको अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डील्स को लाइव नहीं किया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज पर भी आप ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। सेल में लैपटॉप पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Flipkart पर नए साल के पहले Sale का ऐलान, जानें डिटेल्स- Sale announced before the new year on Flipkart, know details

वहीं हेडफोन्स (Headphones) और स्पीकर्स को आप 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। यहां से आप स्मार्टफोन और मोबाइल कवर्स को 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट

Smartwatch पर भी आकर्षक ऑफर्स मिलेगा। सेल से आप बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच्स को 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। टीवी और अप्लायंस पर भी डिस्काउंट का फायदा मिलेगा, जिसकी मदद से आप सस्ते में टीवी खरीद सकेंगे।

Flipkart पर नए साल के पहले Sale का ऐलान, जानें डिटेल्स- Sale announced before the new year on Flipkart, know details

Flipkart Sale में आपको 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी मिलेगा। वहीं रेफ्रिजरेटर पर 55 परसेंट तक डिस्काउंट है। वॉशिंग मशीन पर 60 परसेंट तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे।

Share This Article