रांची: राजधानी रांची में 9 अक्टूबर को India-South Africa के बीच JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच होगा।
दोनों देशों के बीच वनडे मैच (One Day Match) सीरीज का दूसरा मैच यहां खेला जाना है। इस मैच के लिए Ticket आज से मिलना शुरू हो गया।
एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट
JSCA सचिव के मुताबिक स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास बने काउंटर से टिकट मिलेगा। टिकटों की बिक्री शाम चार बजे तक होगी।
दर्शक पेटीएम के एप पर ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट Paytm app, Paytm Insider app और www.insider.in web के जरिए भी हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट ही मिलेंगे। इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा।