नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने नए स्कूटर S1 Air की बिक्री शुरू कर दी है।
स्कूटर की बुकिंग के साथ ही शुरुआती ग्राहकों के लिए कीमत 1.09 लाख रुपये रखी थी लेकिन बाद में इसको 10 हजार रुपये बढ़ाया जाना था लेकिन अब कंपनी ने इसको लेकर बड़ी घोषणा की है।
स्कूटर पर छूट बरकरार
कंपनी ने अब स्कूटर पर छूट (Discount) बरकरार रखने का निर्णय लिया है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) ने खुद एक ट्वीट कर कहा कि लोगों की भारी मांग के बाद कंपनी ने Ola S1 Air की कीमत को 15 अगस्त तक नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसका सीधे तौर पर ये मतलब है कि यदि आप S1 Air खरीदना चाहते हैं तो 15 अगस्त से पहले इसे बुक करवाने पर आपको दस हजार रुपये की बचत होगी।
अब इस घोषणा के साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कूटर की ज्यादा बुकिंग होगी। वहीं 3 अगस्त को एथर (Aether) का इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 S भी बाजार में दस्तक देने वाला है जो S1 Air को सीधी चुनौती देगा।
स्कूटर में बैटरी बैकअप
Ola S M में कंपनी ने छोटा 3 kW का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज पर 125 Km तक की रेंज देगा। वहीं स्कूटर को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा। स्कूटर में कंपनी ने 4.5 kW की हब मोटर (Hub Motor) दी है जो 6 bhp की पावर जनरेट करती है।
स्कूटर केवल 3.3 सेकेंड में 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकता है वहीं इसकी Top Speed को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल सकता है।कंपनी ने S1 Air की कीमत कम करने के बावजूद भी फीचर्स की कमी नहीं की है।