नई दिल्ली: वाहन डीलरों के संगठन, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि त्योहारी सीजन की मांग से नवम्बर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,91,001 इकाई रही।
नवम्बर में दिवाली-धनतेरस त्योहारों की वजह से वाहनों का पंजीकरण बढ़ा है। गत वर्ष की समान अवधि के दौरान यात्री वाहनों की कुल बिक्री 2,79,365 इकाई रही थी।
फाडा ने कहा कि 1,472 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,265 आरटीओ कार्यालयों से जुटाये गए आंकड़ों के मुताबिक नवम्बर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 21.4 प्रतिशत घटकर 14,13,378 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,98,201 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 31.22 प्रतिशत घटकर 50,113 इकाई रह गई।
नवम्बर, 2019 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 72,863 इकाई रही थी।
इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 64.98 प्रतिशत घटकर 24,185 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 69,056 इकाई रही थी।
हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 8.47 प्रतिशत बढ़कर 49,313 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 45,462 इकाई रही थी।
विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री 19.29 प्रतिशत घटकर 18,27,990 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 22,64,947 इकाई रही थी।