Garhwa Road Accident : गढ़वा (Garhwa ) जिले के रंका थानांतर्गत सलेया गांव में गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए।
घायलों में भंडरिया थाना (Bhandaria Police station) के मदगड़ी निवासी मनोज भुइयां और मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के साहित्य समाज चौक निवासी रंजीत साह शामिल हैं। दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने बताया कि रंजीत साह रंका के कंचनपुर में रोड निर्माण करा रहे संवेदक का सुपरवाइजर है। वहीं मनोज भुइयां वहीं पर बतौर मजदूर कार्य करता है। गुरुवार की सुबह दोनों एक ही Motorcycle से कंचनपुर से Medininagar जा रहे थे।
इसी दौरान सलेया में मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने से दोनों गिरकर घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया।