उप मुख्यमंत्री के चाची के निधन पर पहुंचे पैतृक घर सलखुआ, अंतिम संस्कार में हुए शामिल

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

सहरसा: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की चाची का निधन रविवार की रात पैतृक घर जिले के सलखुआ बाजार में हो जाने पर वे सोमवार को हेलीकॉप्टर से सलखुआ पहुंच अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

डिप्टी सीएम ने पूरे परिवार से मिल मृतिका के पुत्र धुर्व भगत सहित सभी छोटे भाई को सांत्वना देकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

उपमुख्यमंत्री के आने की सूचना पर सहरसा के विधायक आलोक रंजन सहित अन्य नेता भी पहुंचे।

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की चाची शांति देवी का 80 वर्ष की आयु में रविवार को सलखुआ आवास पर निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी।

निधन की खबर पर उपमुख्यमंत्री के अचानक आगमन की जानकारी मिलते ही जिला व स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर सलखुआ हाई स्कूल मैदान में पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी मे जुट गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

महंथ मिठ्ठू दास उच्य विद्यालय के मैदान में हेलीपैड बनाए गए थे।

डीएम कौशल कुमार, डीडीसी राजेश कुमार सिंह, प्रभारी एसपी बलिराम चौधरी, सिमरी एएसडीएम अश्विनी कुमार, सिमरी डीएसपी मृदुला कुमारी, सलखुआ प्रभारी बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, सीओ श्याम किशोर यादव, सलखुआ थानाध्यक्ष रहमान अंसारी सहित पुलिस बल पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में अलर्ट रहे।

सलखुआ हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड से लेकर उपमुख्यमंत्री की चाची के घर की ओर जाने वाली सड़कों की साफ सफाई किया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला से लेकर कई प्रखंड के प्रशासन व जिला से लेकर कई थानों के पुलिस महकमा सुबह से जुट गई थी।

मालूम हो कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार तारकिशोर प्रसाद अपने पैतृक आवास सलखुआ अपनी पत्नी रेणु प्रसाद के साथ अपनी चाची के अंतिम संस्कार मे अंतिम दर्शन को पहुंचे।

हेलीपेड से लेकर उपमुख्यमंत्री के चाची के घर की ओर जाने वाली सड़कों से लेकर हाई स्कूल मैदान सहित आसपास सभी गलियों को साफ कर चमकाया गया था।

हेलीपेड के चारो और सेनिटाइज किया गया। दर्जनों मजदूर व हेलीपेड के चारों और अग्निशामक दस्ता अलर्ट रहा।

उप मुख्यमंत्री करीब दो घंटे पैतृक घर पर रहे।उसके बाद पटना के लिए रवाना हो गए।

Share This Article