EID पर सलमान ने किया अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ का ऐलान

News Aroma Media
2 Min Read

Salman Khan New Film: गुरुवार को ईद के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने ए.आर. मुरुगादोस (A R. Murugadoss)  द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्‍म ‘सिकंदर’ (Sikandar) की घोषणा कर दी।

फिल्‍म की घोषणा के साथ-साथ एक्टर ने रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। यह फिल्‍म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में Release होगी।

सलमान ने X पर एक झलक शेयर की है, जिसमें सिकंदर के रूप में सलमान खान को देखा जा सकता है। फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रस्तुत की गई है।

सलमान ने कैप्शन दिया: “इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो… आप सभी को ईद मुबारक।”

यह पहली बार नहीं है जब सलमान ए.आर. मुरुगादोस के साथ काम कर रहे हैं। दोनों ने पहले ‘जय हो’ में साथ काम किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुरुगादोस ‘कथ्थी’, ‘धीना’ और ‘स्टालिन’ जैसी कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं।

उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 2008 में आमिर खान अभिनीत ‘गजनी’ थी, जो इसी नाम की उनकी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। उन्होंने विजय अभिनीत एक्शन थ्रिलर ‘थुप्पकी’ का निर्देशन किया।

उनके खाते में कई अन्य फिल्में हैं, जिनमें अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ और विजय-स्टारर ‘सरकार’ शामिल हैं।

Share This Article