Threat to Salman Khan: सलमान खान को फिर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम पर फिर से धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम रोहित त्यागी से गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के साथ संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार रोहित त्यागी ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से ओला कैब बुक की। ओला कैब को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट का पता दिया था।
बुकिंग के बाद ओला ड्राइवर सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) पहुंचा।
अपार्टमेंट के गेट के पास कार रोकने के बाद ओला ड्राइवर ने वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से पूछा कि क्या वहां लॉरेंस बिश्नोई नाम का कोई शख्स रहता है, क्योंकि कार उसी नाम से बुक की गई थी।
ओला ड्राइवर ने जैसे ही लॉरेंस बिश्नोई का नाम पुकारा तो Galaxy Apartment के सुरक्षा गार्ड सतर्क हो गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने ओला कैब ड्राइवर से गहन पूछताछ की तो रोहित त्यागी के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने ट्रेस करके गाजियाबाद जाकर रोहित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले सागर पाल और विक्की गुप्ता को गुजरात के भुज से गिरफ्तार (Arrest) किया गया था।
अदालत में पेश करने के बाद दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान नया मामला सामने आने से Salman Khan के समर्थकों में चिंता झलकने लगी है।